<no title>अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 7 मार्च को निरमुकता संस्था द्वारा सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के पास बने पार्क में स्वाभिमान नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है

" alt="" aria-hidden="true" />अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 7 मार्च को निरमुकता संस्था  द्वारा सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के पास बने पार्क में  स्वाभिमान नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है



नोएडा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 मार्च को निरमुक्ता संस्था द्वारा सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर के पास बने पार्क में  स्वाभिमान नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह "स्वाभिमान आत्म रक्षा के लिए उठाया हुआ एक कदम है जो हमारे देश की हर लड़की हर औरत और हर बच्चे की मदद करेगा अपने आप को सड़कों पर अस्पतालों में ऑफिस में सुरक्षित रखने के लिए है।" यह जानकारी आज नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में   हिमांगी अरोड़ा , क्षवि गोयल व वैशाली पूरी ने बताया कि


 स्वाभिमान के प्रोग्राम के साथ हम अपने युग को सशक्त करने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं। स्वाभिमान के साथ उसे और बेहतर जीवन प्रदान कर सकते हैं और आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं और  प्रोत्साहित कर सकते हैं जिससे आगे आने वाले समय में हर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों विद्यार्थियों को आत्मरक्षा और मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त किया जा सके। यह कदम हमारे समाज से बहुत सी कुरीतियों व कुकर्मो और गलत प्रावधानों को दूर करने में हमारी मदद करेगा।


उन्होंने बताया कि हम इस मुहिम को प्रशासन और शासन के साथ सभी सामाजिक वर्गों के साथ मिलकर आगे ले जाना चाहते हैं। हमारे साथ काम करने वाली संस्था तितलियां सार्थक प्रयास और  ब्रेब हार्टनामक एनजीओ है जिनके द्वारा बच्चों के लिए यह कदम बहुत ही कारगर साबित होगा। इस प्रोजेक्ट के द्वारा हम आने वाली पीढ़ी को एंप्लॉयमेंट भी प्रोवाइड कर सकते हैं। इस मुहिम का नाम हमने स्वाभिमान रखा है। हमारे साथ तीन एनजीओ सार्थक प्रयास, तितलियाँ, ब्रेव हैसर्ट्स,जुड़े हुए हैं।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 3:30 बजे से  सनातन धर्म मंदिरके साथ में बने पार्क सेक्टर 19 मेंं शुरू हो जाएगा और इन संस्थाओं के साथ,स्वाभिमान संस्था के कार्यकर्ता मिलकर कुल 250 बाच्चो को इस कार्यकर्म की ट्रेनिंग की जानकारी दी जाएगी।


इस मौके पर जगजीत सिंह स्वाति कतना आदि उपस्थित रहे।



Popular posts
नोएडा मीडिया क्लब में फोर्टिस हॉस्पिटल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ राजेश गुप्ता ने कोरोना वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी दी
Image
चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा सेक्टर-6 नोएडा में बैठक का आयोजन किया गया
Image
अनुसूचित जाति शादी अनुदान योजना का लाभ पात्र
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु निगरानी के लिए जनपद स्तर पर आउट ब्रेक रिस्पांस कमेटी की बैठक
Image